वो आती है अक्सर देर से,
मगर शब्दों के उलट-फेर से,
बनाती है १०० बहाने, लगती है मुझे मनाने,
कहती है घर से मैं निकली हूँ सबेर से,
बचते-बचाते आई मुश्किलों के घेर से,
रखते हैं घर की चाबी, मेरे भैया मेरी भाभी,
अपनों से करके अनबन,
मिलने आती हूँ गैर से,
ताले की जब -जब चाबी है खोई,
अश्कों से साथ मैं से दिल हूँ रोई,
जब कुछ नहीं सुझा तो कूद आई मुण्डेर से......
मगर शब्दों के उलट-फेर से,
बनाती है १०० बहाने, लगती है मुझे मनाने,
कहती है घर से मैं निकली हूँ सबेर से,
बचते-बचाते आई मुश्किलों के घेर से,
रखते हैं घर की चाबी, मेरे भैया मेरी भाभी,
अपनों से करके अनबन,
मिलने आती हूँ गैर से,
ताले की जब -जब चाबी है खोई,
अश्कों से साथ मैं से दिल हूँ रोई,
जब कुछ नहीं सुझा तो कूद आई मुण्डेर से......
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर