आइये आपका स्वागत है

Sunday, July 8, 2012

नैनों के अनोखे रूप

मन को आहत कर गए नैनो से निकले बाण,
नैना अद्भुत लीला रच , ह्रदय से हरते प्राण.....

प्रभु के दर्शन हो गए, जब नैनो के खुल गए द्वार,
नैनों की नदियाँ बह रहीं, बिन मांझी मजधार.....
मुख से बोला न गया बोल गए सब नैन,
मीठी भाषा बोल कर छीन गए हैं चैन,

छोटे -२ शब्दों को ध्यान से ढूंढते नैना,
दो शीशों के नीचे से हैं कैसे घूरते नैना,
हुए जब बूढ़े तन तो बने पथरीले हैं नैना,
सूखी - २ पलकों के, नीचे गीले हैं नैना,
गरीबी के साये में दिखते भूखे हैं नैना,
घिर के आया है सावन, फिर भी सूखे हैं नैना,
दया में भीगे हैं नैंना, हया भी सीखे हैं नैना,
सुन्दर मखमली सूरत पे दो अनोखे हैं नैना............
झुर्रियां पड़े चेहरों पे हो गयी धुंधली हैं अँखियाँ,
तकलीफें सह-२ के बन बैठी बदली हैं अँखियाँ,


थोडा गौर से देखो , निगाहों में समंदर है,
प्रेम का रास्ता जाता सदा गम के अंदर है,
जुबां पर लौट आये हैं, सारे शब्द दर्द के,
दिलों से खेलने वाला, वो शातिर सिकंदर है,
मरता क्या नहीं करता, दिलपे जोर नहीं चलता,
बड़ी मासूम हर अदा, वो फूलों से सुंदर है.....


5 comments:

  1. वाह! कमाल कर दिया नैनों ने.....

    ReplyDelete
  2. अरुण जी यहाँ दुबारा पढने का मौका मिला इस रचना का उतना ही मजा आया जितना ओ बी ओ पर

    ReplyDelete
  3. आदरणीया राजेश कुमारी जी बहुत बहुत शुक्रिया इस प्यार और दुलार के लिए.

    ReplyDelete
  4. अजय भाई शुक्रिया आपने मेरा ब्लॉग शामिल किया.

    ReplyDelete

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर