तुझसे दूरी में नहीं तुझसे मिलने में भय है,
मरने में अभी मुझको बाकी ज़रा समय है
छोड़ दिया हंसीं ने मेरे होंठो को तनहा,
होनी खुशियों की बर्बादी भी अब तय है,
मेरा नसीब है मुझे बदनामी मिलनी थी,
लांछन मेरी किस्मत में लिखा निश्चय है,
कभी,कहीं किसी राह पर तुझे न दुःख दे रब,
हाँथ जोड़कर "अरुन" यही करता विनय है,
कूंट - कूंट कर यूँ तूने भरा दर्द से हृदय है,
देखेंगे मरते-मरते ताकत तेरी सितम का,मरने में अभी मुझको बाकी ज़रा समय है
छोड़ दिया हंसीं ने मेरे होंठो को तनहा,
होनी खुशियों की बर्बादी भी अब तय है,
मेरा नसीब है मुझे बदनामी मिलनी थी,
लांछन मेरी किस्मत में लिखा निश्चय है,
कभी,कहीं किसी राह पर तुझे न दुःख दे रब,
हाँथ जोड़कर "अरुन" यही करता विनय है,
No comments:
Post a Comment
आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर