आइये आपका स्वागत है

Wednesday, April 18, 2012

कंगाल मेरा दिल, मैं बेजबान हो गया

कंगाल मेरा दिल, मैं बेजबान हो गया,
तेरी नज़र की बान पे कुरबान हो गया,
कितनी हरी-भरी थी मेरी जिंदगी,
तेरा रंग चढ़ा, तो पासबान हो गया,
मैंने बक्शा था सिर्फ दिलपे हक तेरा,
जाने कब साँसों का निगहबान हो गया,
मैंने ही कहा था मुझसे अपने दर्द दे दो,
जख्म मेरी इस अदा पे मेहरबान हो गया,

(
पासबान = संतरी, निगहबान = अभिभावक)

No comments:

Post a Comment

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर