आइये आपका स्वागत है

Thursday, March 28, 2013

दो गज़लें

ओ. बी. ओ. तरही मुशायरा अंक - ३३ के अंतर्गत शामिल मेरी दो गज़लें.

................... 1 ...................

जीजा बुरा न मानो होली बता के मारा,
सूरत बिगाड़ डाली कीचड़ उठा के मारा,

खटिया थी टूटी फूटी खटमल भरे हुए थे,
सर्दी की रात छत पर बिस्तर लगा के मारा,

काजल कभी तो शैम्पू बिंदी कभी लिपिस्टिक,
बीबी ने बैंक खाता खाली करा के मारा,

अंदाज था निराला पहना था चस्मा काला,
इक आँख से थी कानी मुझको पटा के मारा,

गावों की छोरियों को मैंने बहुत पटाया,
शहरों की लड़कियों ने बुद्धू बना के मारा ....

................... २ ...................

बासी रखी मिठाई मुझको खिला के मारा,
मोटी छुपाके घर में पतली दिखा के मारा,

जैसे ही मैंने बोला शादी नहीं करूँगा,
साले ने मुझको चाँटा बत्ती बुझा के मारा,

उसको पता चला जब मैं हो गया दिवाना,
मनमोहनी ने नस्तर मुझको रिझा के मारा,

आया बहुत दिनों के मैं बाद ओ बी ओ पर
ग़ज़लों के माहिरों ने मुझको हँसा के मारा

तकदीर ने हमेशा इस जिंदगी के पथपर
इसको हँसा के मारा उसको रुला के मारा .....

20 comments:

  1. खटिया थी टूटी फूटी खटमल भरे हुए थे,
    सर्दी की रात छत पर बिस्तर लगा के मारा,..

    वाह जी वाह ... गज़ब का हास्य लिए ... मस्त गज़ल है ...

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि-
    आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल शुक्रवार के चर्चा मंच-1198 पर भी होगी!
    सूचनार्थ...सादर!
    --
    होली तो अब हो ली...! लेकिन शुभकामनाएँ तो बनती ही हैं।
    इसलिए होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  3. बहुत ही बेहतरीन गज़लें,होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  4. तकदीर ने हमेशा इस जिंदगी के पथपर
    इसको हँसा के मारा उसको रुला के मारा .....

    gazal ke bindaas bolon ne ,

    hamko chhakaake maaraa

    ReplyDelete

  5. पहले पिलाई भांग ,फिर पौवा पिलाके मारा ,

    जोबन के अलहड़ पन ने ,हमको छका के मारा .

    ReplyDelete
  6. aapki ye rchna bhut achchi lgi ..........aapne sch much ka hsa ke mara .....

    ReplyDelete
  7. सुन्दर हास्य रचनाएँ ... शुभकामनायें

    ReplyDelete
  8. waah bahut bahut sundar ..holi khub rahi yah bhi is andaz mein

    ReplyDelete
  9. वाह भाई जी, गजल में व्यंग और हास्य पिरोना सहज नहीं है
    आपने कमाल कर दिया-सुंदर अनुभूति
    बहुत बहुत बधाई

    आग्रह है मेरे ब्लॉग jyoti-khare.blogspot.in
    में सम्मलित हों ख़ुशी होगी

    ReplyDelete
  10. अरून भाई वाह, वाह! वहां आनन्द तो आया ही था, यहां आनन्द बढ़ गया। यही आपकी रचनाओं का जादू भी है जितना पढ़ो बढ़कर आनन्द देती हैं।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  11. हमेशा की तरह ये पोस्ट भी बेह्तरीन है.....अरून भाई

    ReplyDelete
  12. सुंदर,व्यंग और हास्य

    ReplyDelete
  13. बहुत खूब,मारने के ढंग-बेढंग

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर....होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
    पधारें कैसे खेलूं तुम बिन होली पिया...

    ReplyDelete
  15. अरुण भाई , भाभी जी को जन्मदिवस की मुबारक बाद ,और आपको भी। साथ ही ये रिक्वेस्ट है की शास्त्री जी की रचना को यहाँ भी प्रकाशित करें।

    ReplyDelete
  16. ये गजलें बड़ी गुदगुदाने वाली हैं ..
    मेरी तो हँसी थम ही नहीं रही है

    ReplyDelete

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर