आइये आपका स्वागत है

Thursday, February 7, 2013

समंदर बचाना

नया इक फ़साना,
बुने दिल दिवाना,

दुखों से लबालब,
भरा है जमाना,

न कर दोस्ती दिल,
न दुश्मन बनाना,

कहाँ हो सुनो भी,
जरा पास आना,

कहो ठोकरों से,
कि चलना सिखाना,

बही हैं निगाहें,
समंदर बचाना,

नहीं प्रेम रस तो,
जहर ही पिलाना...

18 comments:


  1. बढ़िया गजल छोटी बहर ,गजब का कहर

    दुखे दिल जो यारों न आंसू बहाना

    बनाकर मिटाना है किस्सा पुराना

    ReplyDelete

  2. बढ़िया गजल छोटी बहर ,गजब का कहर

    है हिम्मत तुम्हारी तो आँखें मिलाना ,

    मिलाकर झुकाना ,झुका कर उठाना .

    ReplyDelete
  3. वाह .... क्‍या बात है ... इतने कम शब्‍दों में भी उम्‍दा प्रस्‍तुति

    ReplyDelete
  4. नहीं प्रेम रस तो,
    जहर ही पिलाना.
    बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति,शब्द कम भाव ज्यादा।

    ReplyDelete
  5. बढ़िया गजल*** नहीं प्रेम रस तो,जहर ही पिलाना.

    ReplyDelete
  6. बहुत बढ़ियाँ...
    कम शब्दों में बेहतरीन भाव...
    :-)

    ReplyDelete
  7. छोटी बहर में बहुत उम्दा प्रस्तुति,,,

    RECENT POST: रिश्वत लिए वगैर...

    ReplyDelete
  8. वाह...इसे कहते है गागर में सागर भरना...शुभकामनायें

    ReplyDelete
  9. गज़ब की गज़ल है
    गज़ब का तराना
    है छोटी सी मुट्ठी
    भरा है खजाना
    मेहनत से अपनी
    यूँ रंगत जमाना
    अचम्भा करे
    देख सारा जमाना.....


    ReplyDelete
  10. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति आज शुक्रवार के चर्चा मंच पर ।।

    ReplyDelete
  11. बेहतरीन रचना के लिए बधाई !

    ReplyDelete
  12. इक संक्षिप्त किन्तु गहरी भावाभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  13. कहो ठोकरों से,
    कि चलना सिखाना,

    बही हैं निगाहें,
    समंदर बचाना,


    दोनों शैर बहुत ऊंचे पाए के हैं दोस्त .समुन्दर न डूब जाए कहीं आंसुओं में वल्लाह क्या बात है .देखे तुम्हें चाँद तो भूल जाए शुक्ल पक्ष में कदम रखना .शुक्रिया दोस्त हमें चर्चा मंच में बिठाने का .

    ReplyDelete
  14. आपकी हर रचना की तरह यह रचना भी बेमिसाल है !

    ReplyDelete
  15. छोटी बहर की मस्त गज़ल ... लाजवाब शेर ...

    ReplyDelete

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर