आइये आपका स्वागत है

Wednesday, January 23, 2013

अदब से सिरों का झुकाना ख़तम

ख़ुशी का हँसी का ठिकाना ख़तम,
घरों में दियों का जलाना ख़तम,

बड़ों के कहे का नहीं मान है,  
अदब से सिरों का झुकाना ख़तम,

कहाँ हीर राँझा रहे आज कल,  
दिवानी ख़तम वो दिवाना ख़तम,

नियत डगमगाती सभी नारि पे,  
दिलों का सही दिल लगाना ख़तम,

गुनाहों कि आई हवा जोर से,  
शरम लाज का अब ज़माना खतम,

मुलाकात का तो समय ही नहीं,  
मनाना ख़तम रूठ जाना ख़तम,

जुबां पे नये गीत सजने लगे,
पुराना सुना हर तराना ख़तम.....

40 comments:

  1. बहुत खूब ... सामाजिक सरोकारों को लिए ... सार्थक गज़ल ...

    ReplyDelete
  2. नियत डगमगाती सभी नारि पे,
    दिलों का सही दिल लगाना ख़तम

    जन्म से मरण तक भोगती नारी :((

    सामयिक सार्थक अभिव्यक्ति ....!!

    ReplyDelete
  3. सार्थक व सुन्दर प्रस्तुति,khatam ab n hogi koe bhi kahani,likhe jao har roj tum ak kahani

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीया मधु जी धन्यवाद

      Delete
  4. एक एक पंक्ति पूरा इतिहास समेटे है-
    बधाई प्रिय अरुण ||

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय गुरुदेव श्री रविकर सर आभार

      Delete
  5. हमारे समाज के बदलते हालात पर सुन्दरतम ग़ज़ल।

    ReplyDelete
  6. हुआ प्रेम दैहिक यहाँ इस कदर ,

    वो चंदा वो तारों की बातें ख़त्म .

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनेक-अनेक धन्यवाद आदरणीय वीरेंद्र सर

      Delete
  7. बहुत कुछ ख़तम हो चुका इस, दुनिया से... अब भी नहीं संभले तो वो दिन दूर नहीं जब हो जाएगी ये दुनिया ख़तम...लाजवाब रचना... शुभकामनायें

    ReplyDelete
    Replies
    1. दीदी आभार स्नेह यूँ ही बनाये रखें

      Delete
  8. लाजवाब प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  9. लाजवाब प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  10. कहाँ हीर राँझा रहे आज कल, दिवानी ख़तम वो दिवाना ख़तम.... आज के हालत को हू-ब-हू पेश करती गज़ल.... बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  11. एक- एक पंक्ति लाजवाब है...
    बहुत ही बढ़ियाँ और बेहतरीन गजल...
    :-)

    ReplyDelete
  12. आपकी पोस्ट की चर्चा 24- 01- 2013 के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें ।

    ReplyDelete
  13. नियत डगमगाती सभी नारि पे,
    दिलों का सही दिल लगाना ख़तम
    सुन्दर प्रस्तुति!
    New post कृष्ण तुम मोडर्न बन जाओ !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आदरणीय प्रसाद सर आभार.

      Delete
  14. आभार आदरणीय शास्त्री सर

    ReplyDelete
  15. शुक्रिया आपकी टिपण्णी का .

    ReplyDelete



  16. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे को हिंदू आतंकवाद पर उनकी टिप्पणी के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए क्योंकि इससे राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंची है। सुषमा ने शिंदे को अपनी सीमाएं न लांघने की हिदायत देते हुए कहा कि कांग्रेस को लाभ पहुंचाने या भाजपा को नुकसान पहुंचाने की हद तक राजनीति की जा सकती है लेकिन इसे उस स्तर पर नहीं ले जाया जा सकता, जहां इससे राष्ट्रीय हित प्रभावित हों।

    लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा यहां जंतर मंतर पर एक विरोध रैली को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस मुद्दे पर माफी मांगें। उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और शिंदे को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए।" सुषमा ने शिंदे के सम्बंध में कहा, "आपने ऐसे समय में राष्ट्रीय हितों को चोट पहुंचाई है, जब पाकिस्तान की ओर से हमारे सैनिकों के सिर कलम किए गए हैं। आप पाकिस्तान पर हमला नहीं कर रहे हैं लेकिन मुख्य विपक्षी दल पर हमला कर रहे हैं।"

    उन्होंने कहा, "आप दुनिया से क्या कहना चाहते हैं? क्या आप कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवादी शिविर हो सकते हैं लेकिन यहां मुख्य विपक्षी दल आतंकवादी शिविर चला रहा है! क्या आप कहना चाहते हैं कि आतंकवादी संसद में बैठे हैं? लोकसभा में विपक्ष की नेता एक आतंकवादी संगठन चला रही हैं?" गौरतलब है कि शिंदे ने जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान रविवार को कहा था, "भाजपा हो या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) उनके प्रशिक्षण शिविर हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।" शिंदे की इस टिप्पणी के खिलाफ भाजपा गुरुवार को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रही है।

    यह तो शुरुआत है प्रदर्शन ज़ारी रहेंगे .इस देश का स्वाभिमान मरा नहीं है अंधा राजा ,गूंगी रानी ,दिल्ली की अब यही कहानी .बदली जायेगी ये कहानी .

    बढ़िया प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  17. ख़ुशी का हँसी का ठिकाना ख़तम,
    घरों में दियों का जलाना ख़तम,
    bahut badhiya..

    ReplyDelete

आइये आपका स्वागत है, इतनी दूर आये हैं तो टिप्पणी करके जाइए, लिखने का हौंसला बना रहेगा. सादर