आइये आपका स्वागत है

Wednesday, June 20, 2012

दो कदम का सफ़र

दो कदम का सफ़र,  जो दिलों तक चला,
मैं फिर तन्हा अकेला मुश्किलों तक चला,
बेचैनी मिल गयी सुर्ख बहती हवा से,
मैं दर्द -वो- गम से बनी मंजिलों तक चला,
समय चलता रहा आगे- आगे मेरे,
मैं पीछे - पीछे उम्रभर काफिलों तक चला,
ढूंढते - ढूंढते तेरे साये को मैं,
जश्न में  डूबे हुए, महफिलों तक चला.....
भर गया बाहँ में मुझे दरिया मगर,
मैं मर कर भी साहिलों तक चला......

Monday, June 18, 2012

कहती है जिंदगी

कहती है जिंदगी की शहद, ले चलो,
दुखों से भी ऊँचा सदा कद, ले चलो,
जीत लो मुस्कुराहटों से जंग-ऐ-मैदान,
रखकर काँधे पे ख़ुशी की हद, ले चलो,
तब्दील कर दे जो दुश्मन को दोस्ती में,
जुबाँ पे मीठे इतने शबद, ले चलो..........

एक अफवाह

एक अफवाह थी कि वो बदलना चाहते हैं,
आगे की गलत राह से संभालना चाहते हैं,
अब तक जो, आँखों से आँशू बहा रहे थे,
हांथों से वही गालों को मलना चाहते हैं,
मकसद था पाल रखा मेरी जान लेना,
वो दुश्मन दोस्ती में, ढलना चाहते हैं,
बहुत दूर रास्ते पर जो पीछे छोड़ आये,
उम्रभर मेरे साथ आज चलना चाहते हैं.....

मुस्किल रखते हैं

हर एक डगर में भरके मुस्किल रखते हैं,
छुपाकर पत्थर में अपना दिल रखते हैं,
अदा नज़रों की इतनी शिकारी हैं कि,
तमाम साजिशों में खुद को शामिल रखते हैं,
असर होता नहीं दिल कि बददुवाओं का,
गुलाबी गालों पे काला तिल रखते हैं..........

दूरी बड़ी दिलों में

एक साथ रह-रहे पर दूरी बड़ी दिलों में,
दोस्तों से ज्यादा दुश्मन हैं महफिलों में,
राहों पर लोग कितने हैं घात लगाये बैठे,
बढ गया जान का, खतरा काफिलों में,
मंहगाई ने बढाया भ्रष्टाचारियों का मुनाफा,
आज झूझ रहा देश अपनों से मुश्किलों में.......

मेरे पापा

परमात्मा का रूप रखते हैं, मेरे पापा,
मेरी हर भावना समझते हैं, मेरे पापा,
बुराई को दूर रखना, मन में सफाई रखना,
शिक्षा है सबसे ऊँची कहते हैं, मेरे पापा,
करो नारी का सम्मान, रखों बड़ों का ध्यान,
हर काम को सिखाया करते हैं, मेरे पापा,
जियो इज्ज़त की जिंदगी, करो रब की बंदगी,
खुदा से, मेरे नज़रों में रहते हैं, मेरे पापा.....

Sunday, June 17, 2012

इलाज़ इश्क का

इलाज़ इश्क का कहाँ खुदा के पास है,
ये रखा हुस्न की, हर अदा के पास है,
दरवाजा इश्क का खुलता है देर से,
पर जब भी खुलता है सजा के पास है,
कोई लुटता है, तो कोई
लूटता लेता है,
बाद बचता है जो, वो मज़ा के पास है....

कहता हूँ किया जख्मी

कहता हूँ किया जख्मी, कहती है दिखाओ,
कहता हूँ कि दुखता है, कहती है दवा खाओ,
कहता हूँ मुस्किल है, कहती है भूल जाओ,
कहता हूँ नामुमकिन है, कहती है चलो जाओ,
कहता हूँ मर जाऊँगा, कहती है मर जाओ.....

 

अंधेरों में हूँ उलझा, उजालों को छोड़ दो,
कभी तो मेरे तुम, ख्यालों को छोड़ दो,
बढने दो जीवन में मुझको थोडा आगे,
तुम बीते हुए, सारे सालों को छोड़ दो....



जब तक जिन्दा हूँ मेरे जज़्बात से खेलेगी,
यादें तेरी मेरे दिन - वो - रात से खेलेगी,
भिगोती रहेंगी पलकें बार - बार,
ना मिलकर वो मुलकात से खेलेगी,




पन्ने जब दिल की किताबों के खुलेंगे,
भेद  मोहोब्बत में हिसाबों के खुलेंगे,
नींद इस कदर रूठ गयी की,
पंख आँखों में न ख्वाबों के खुलेंगे...


दिल के काफिले में हुस्न का कारवां देखा,
तले घूँघट के आज फूल को जवां देखा,
उठाये नज़रें तो समंदर छलक जाए,
प्यार का रंग, रग -
रग में रवां देखा...

Saturday, June 16, 2012

हिम्मत जुटा गया

जिस्म पर दहकते हुए शोले लुटा गया,
जाने कहाँ से इतनी हिम्मत जुटा गया,
वो कहती रही की मैं मर जाऊँगी ,
मैं कदम ये भी एक दिन उठा गया....


यादों के पल जब भी दस्तक देते हैं,
अश्क झुका अपना मस्तक देते हैं,
जगा देते हैं सोये हुए ख्यालों को,
गुजरे लम्हों की पुस्तक देते हैं...

Friday, June 15, 2012

बात दिल की

बात दिल की निकल कर किताबों में आ गई,
वो आज रात फिर से मेरे खवाबों में आ गई,
मैंने पूंछा दिल से, दर्द की वजह है क्या,
उसकी सूरत नज़र मुझको जवाबों में आ गई,
मैंने सुना था कि होतें हैं फूल नाज़ुक, पर,
बड़ी बे-रहमियत अब गुलाबों में आ गई,
इक वो दवा, जो बे-मौत मार दे,
घुलकर इश्क से शबाबों में आ गई.........

मैं मरता रहा प्यार करता रहा

मैं मरता रहा प्यार करता रहा,
वो मुस्कुराती रही दिल दुखाती रही,
मैं तरसता रहा आह भरता रहा,
वो दुखती रगों को दबाती रही,
मैं भटकता रहा घाव भरता रहा,
वो जख्मों को लेकिन बढाती रही,
मैं शिशकता रहा अश्क बहता रहा,
वो आँखों में बारिश गिराती रही,
मैं खटकता रहा दूर रहता रहा,
वो दूरी को लेकिन घटाती रही......

Thursday, June 14, 2012

हिन्दुस्तान की दर्द-ए-दास्ताँ

ईमानदारी से लोगों की अनबन है दोस्तों,
इस वजह से बढ गया करप्शन है दोस्तों,
सड़कों पर कुछ कर रहे अनशन है दोस्तों,
फिर भी नहीं बदलता, प्रशाशन है दोस्तों,
कोई नसे की धुत में खाना है त्याग आया,
और भूखे को नहीं मिलता भोजन है दोस्तों,
खातों का कुछ को अपने बैलेंस नहीं मालुम,
घर में कहीं ख़तम आज का राशन है दोस्तों,
इज्ज़त कई मासूमों की तार-तार हो गयी,
कई घरों में फिर से जन्मे दुशाशन है दोस्तों.......

Wednesday, June 13, 2012

आतंकवादियों का आतंक

खून से लथपथ कोई लाश जब सनी मिली,
दर्दनाक जुर्म के पीछे, बड़ी दुश्मनी मिली,
गुनाह कम न हुआ और गुनेहगार बढ गए,
साजिशें गलत भावनावों की बनी मिली,
कत्ले - आम होता रहा, दिन - दहाड़े,
समय के पहिये पे रंजिश घनी मिली,
लाखों बेकसूर बेवजह मारे जाते हैं,
सियासत की आड़ में बंदूकें तनी मिली,
मौत के सौदागर खुले-आम घूमते हैं,
ऐसे कानून से तबियत न अपनी मिली.......

नेताओं के विचार

तुम  वोट देना फिर से, हम चोट देंगे फिर से,
गरीबी से लहलहाता खेत, हम जोत देंगे फिर से,
ये सारी जनता - जनार्दन, मेरे हैं नोट के साधन,
करके इनकी जेब खाली, मेरे घर में भर लिया धन,  
हम आवाज उठाने वालों का गला घोंट देंगे फिर से,
हम जीत गए हैं, दुःख बीत गए हैं,
मेरे सुख के दिन आये, चैन सबका छीन लाये,
तुम विश्वास मुझपर करना, हम खोट देंगे फिर से,
जब आएगा इलेक्शन , हम तभी देंगे दर्शन,
बस दो-चार वादों से, जनता का जीतेंगे मन,
भ्रष्टाचार का नया हम, बिस्फोट देंगे फिर से.....
तुम  वोट देना फिर से, हम चोट देंगे फिर से.......
 

Monday, June 11, 2012

खुद को किसी ओर ले चलें

चलो जिंदगी को तूफानी डगर की ओर ले चलें,
समंदर को उठा , अपने शहर की ओर ले चलें,
भर गया है अँधेरा, गलियों में बहुत ज्यादा,
रवि से मांग रोशिनी अपने घर की ओर ले चलें,
बढ ना जाए नफरतों का दौर दिन - ब - दिन,
मोहोब्बत का मतलब अब नज़र ओर ले चलें.....

मुझे जगाने को

नींद को पड़ी आदत, मुझे जगाने को,
दर्द कोशिश करता है, गुदगुदाने को,
जब से मैं सोया हूँ, सदा के लिए,
उसके दिल में जगी चाहत मुझे उठाने को,
जिंदगी मेरी अब खुद रूठ गयी मुझसे,
भर कर माफ़ी लायी है मुझे मनाने को.....

Sunday, June 10, 2012

हौसला न मिला

टूटकर बिखरे ऐसे की फिर हौसला न मिला,
बेगुनाही का मेरे आज तक फैसला न मिला,
भटकता रहता हूँ दर-ब-बदर लाख ठोकरें खा,
तन्हा जिंदगी बिताने को एक घोंसला न मिला,
दूरियां बढती गयीं और वक़्त के साथ - साथ,
मगर यादों के चुभे काटों से फासला न मिला,
सुना है लोग कहतें थे, कि जिंदगी खोखली है,
बहुत ढूंढा पर वो सुराख़ कहीं खोखला न मिला......

Saturday, June 9, 2012

दो शब्द बोलता हूँ

दो शब्द बोलता हूँ आज तेरी शान में,
कड़वाहट भर गयी है तेरी जबान में,
तूने दूसरों का दर्द जाने क्यूँ न समझा,
क्या पत्थर हैं लगाये दिल के मकान में,
खुशियाँ लुटा रही थी दिल में दुकान खोल,
मैंने जख्मों को कमाया तेरी दुकान में....

मैं सीलन की बस्ती

मैं सीलन की बस्ती, नमी का ठिकाना,
मुझमे बारिश के मौसम का है जमाना,
कि सदा छाये रहते हैं, यादों के बादल,
नहीं छोड़ेंगे बिन किये मुझको पागल,
महंगा साबित हुआ मेरा दिल लगाना,
जख्मों के खातिर मुझे चुन लिया है,
 ग़मों के धागों से मुझे बुन दिया है,
मैं उसके लिए इस जमीं का खज़ाना....

सांसों के तहखाने

खिलौने दर्द के खुशियों के खजाने में आ गये,
आज हम भी तेरी नज़रों के निशाने में आ गए,
मैंने कश्ती अभी- अभी समंदर में थी उतारी,
वो तूफ़ान साथ ले, मेरे ठिकाने में आ गए,
बक्शी जहग ज़रा सी दिल में अपने उसको,
वो ना जाने कब सांसों के तहखाने में आ गए.......